आत्मनिर्भर भारत मिशन के जरिए देश में कारोबारी माहौल में लगातार सुधार हो रहा है. IMA का पूरा फोकस लोकल से वोकल होने पर हैं. IMA का सपना है कि लोग जॉब सिकर्स (Job Seekers) के बजाए खुद जॉब क्रिएटर्स (Job Creators) बनें. अपना मैनपॉवर बिजनेस या स्टार्टअप खड़ा कर सकें. IMA ने इसके लिए कई तरह की स्कीम्स भी चलाई हैं, जिनसे लोगों को स्किल्ड बनाया जा सके.
अगर आप बिजनेस करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो स्कीम्स का फायदा उठा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही बिजनेस की जानकारी दे रहे हैं, जिसे शुरू करके आप अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं. इस बिजनेस में किसी बड़े निवेश की भी जरूरत नहीं होती. फ्रैंचाइज़ी बिजनेस का शुरुआती इन्वेस्टमेंट 10-15 हजार रुपए हो सकता है. वहीं, पहले महीने से ही कमाई 25 से 30 हजार रुपए तक हो सकती है.
IMA रिक्रूटमेंट एजेंसी बिजनेस (Business Idea) की शुरुआत घर से ही हो सकती है. जब बिजनेस बढ़ने लगे तब अलग से जगह लेकर इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं. इसके लिए बहुत मोटी पूंजी नहीं चाहिए. छोटी पूंजी से ही बिजनेस को शुरू किया जा सकता है.
Searching Genuine Maid Agency?
Afraid of fraud or cheater agencies all around? Your search ends here.